सन 2009 में बाइबिल मित्र संघ के गठन पर उन पुरोहितों, धर्मसंघियों तथा लोकधर्मियों के सपने साकार हो गये जो बड़ी दिलचस्पी से ईशवचन के प्रचार-प्रसार में इन्टरनेट तथा अन्य संचार माध्यमों का लाभ उठाकर अपना योगदान देना चाहते हैं। सुसमाचार को दुनिया के कोने-कोने तक फैलाने की प्रभु की आज्ञा के अनुसार काम करने हेतु इस संघ का गठन हुआ था।
बाइबिल मित्र भोपाल महाधर्मप्रान्त के पुरोहितों, धर्मसंघियों, तथा लोकधर्मियों का एक प्रयास है जिस के द्वारा वे पवित्र वचन को इन्टरनेट के माध्यम से समाज के सभी लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं। यह उन लोगों तक अध्यात्मिक मन्ना पहुँचाने की कोशिश है जो अपने दैनिक जीवन में ईशवचन के लिए भूखे-प्यासे हैं। हमारी आशा है कि जो भी सत्य और आत्मा में ईश्वर की खोज करते हैं, उन सबों को ईश्वर अपने वचन से स्पर्श करें। लोगों को वचन को अपना निवास बनाने एवं उसको जीने में मदद करना बाइबिल मित्र संघ की परिकल्पना है। बाइबिल मित्र के सदस्य ईशवचन को मोबाइल, ईमेल, विज्ञापन तख्तों, चार्ट, दीवारी लिखावट आदि माध्यमों के द्वारा प्रस्तुत करने, साथ ही साथ, ईशवचन को विशेषकर हिंदी में कंप्यूटर, मोबाइल सॉफ्टवेर एवं प्रिंटिंग सामग्री में लोगों को उचित मूल्य या मुफ्त में भी उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश करते रहते हैं।
संघ के सदस्य ईशवचन के प्रचार के लिए अपना समय एवं प्रतिभा के साथ-साथ 1000 रुपये वार्षिक शुल्क के रूप में देते हैं। प्रार्थना, सदभाव, समय तथा प्रतिभा और भी मूल्यवान योगदान समझा जाता है। सदस्य विभिन्न स्रोतों से संस्था के गतिविधियों के संचालन हेतु धन का संचय करते हैं।
परिकल्पनाः लोगों को ईश-वचन को अपना निवास बनाने एवं उसको जीने में मदद करना।
दायित्वः ईश-वचन को मोबाइल, ई-मेल, विज्ञापन तख्तों, चार्ट, दीवारी लिखावट आदि माध्यमों के द्वारा प्रस्तुत करना। साथ ही साथ ईश-वचन को विशेषकर हिन्दी में कम्प्यूटर, मोबाइल साफ्टवेयर एवं प्रिंटिंग साम्रगी में लोगों को उचित मूल्य या मुफ्त में भी उपलब्ध कराना।