बाइबिल मित्र संघ बाइबिल प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन करता रहता है। भोपाल महाधर्मप्रान्त की स्वर्ण जयन्ती के उपलक्ष्य में बाइबिल मित्र ने सम्स्त भोपाल महाधर्मप्रान्त में परिवार बाइबिल प्रश्नोत्तरी (Family Bible Quiz) का आयोजन पल्ली स्तर पर तथा धर्मप्रान्तीय स्तर पर किया।