स्तुतिगान-आराधना
आशानिकेतन चर्च में गुरुवार, 6 नवंबर 2014 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक परमप्रसाद में उपस्थित प्रभु येसु की, गीतों के द्वारा, आराधना का बाइबिल-मित्र द्वारा आयोजन किया गया था। भोपाल धर्मप्रान्त की विभिन्न पल्लियों की गायक मण्डलियों ने इस पुण्य कार्य में सक्रिय रूप से भाग लिया। शाम 4 बजे महाधर्माध्यक्ष डॉ. लियो कोर्नेलियो ने पवित्र मिस्सा बलिदान चढाया।