बाइबिल मित्र की दूसरी बडी योजना थी बाइबिल मित्र वेबसाइट। www-biblemitr.com ख्रीस्तीय विश्वासियों के लिए बहुत ही उपयोगी बेवसाइट हैं। इस साइट पर आप बाइबिल पढ़ और सुन सकते हैं। इस के अलावा इस साइट पर रविवारीय प्रवचन, दैनिक पाठ, भक्ति-गीत आदि भी उपलब्ध हैं। वचन-सुरभि श्रव्य बाइबिल SVD धर्मसमाज तथा बाइबिल मित्र की संयुक्त योजना है। पूरा नया विधान MP3 DVD में उपलब्द है जिसको मोबाइल पर भी डाउनलोड कर के सुन सकते हैं।