बाइबिल मित्र

Sacred HeartSacred Heart

Our LadyOur Lady

 हस्तलिखित बाइबिल

Hindi BibleHindi Bibleबाइबिल मित्र संघ के द्वारा 19 जुलाई 2015 को हिन्दी बाइबिल की एक हस्तलिखित प्रति बनाने की योजना बनायी गयी है।  इस योजना के अन्तर्गत भोपाल महाधर्मप्रान्त के विभिन्न पल्लियों के लगभग 1400 विश्वासी, धर्मसंघी तथा पुरोहित मिल कर बाइबिल की एक हस्तलिखित प्रति बनायेंगे।  प्रत्येक व्यक्ति बाइबिल के एक अध्याय को कागज पर उतारेगा।  यह कार्य 19 जुलाई, दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक पूरा होने की संभावना है।  इस कार्य को लागू करने के लिए भोपाल, होशंगाबाद, पिपरिया और आष्टा में केंन्द्र बनाया गया है।  महाधर्माध्यक्ष डॉ.लियो कोर्नेलियो इस अवसर उपस्थित रह कर इस कार्य में भाग लेने वालों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।